Tuesday, January 21, 2025
Latest Newsबड़ी खबरराजनीति

New Year Tour : घूमने के लिए लक्षद्वीप जाना महंगा, मालदीव जाना सस्ता

New Year Tour : आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने हवाई यात्रा महंगा होने का मामला राज्यसभा में उठाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आम लोगों को भी हवाई यात्रा कराने लायक सिस्टम बनाने का दावा किया था, लेकिन इतनी महंगी हो चुकी है कि आम आदमी की पहुंच से बाहर है. एक वीडियो चड्डा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफा र्म एक्स पर भी शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- सरकार कहती है- छुट्टी मनाने मालदीव नहीं, लक्षद्वीप जाओ. देश की राजधानी दिल्ली से मालदीव जाना है तो 17000 की फ्लाइट है. अगर दिल्ली से लक्षद्वीप जाना है तो 25000 रुपये की फ्लाइट है. अब सरकार से ही पूछिए कि लक्षद्वीप जाएं या मालदीव ?