Taarak Mehta Ka Oolta Chashma के एक एपिसोड में दिशा वकानी (दया भाभी ) की माँ ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.

दिशा वकानी के पिता को भी कुछ एपिसोड में चंपकलाल के चचेरे भाई और कुछ अन्य छोटी भूमिकाएँ निभाते हुए देखा गया है.

TOKOC: शैलेश लोढ़ा वास्तविक जीवन में एक लेखक भी हैं, उन्होंने लगभग चार पुस्तकें लिखी है.

वास्तव में बापूजी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट अपने ऑनस्क्रीन बेटे जेठा लाल (दिलीप जोशी ) से उम्र में छोटे हैं.

 मंदार चंदवाडकर जो शो (TMKOC ) में आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाते हैं, वास्तविक जीवन में एक इंजीनियर और एक बहुत ही अच्छे गायक भी हैं.

तनुज महाशब्दे जो शो में एक दक्षिण भारतीय (अय्यर ) का किरदार निभाते हैं, इस शो में बतौर लेखक उन्होंने शुरुवात किया था. तनुज महाशब्दे वास्तव में एक महाराष्ट्रियन हैं.

घनश्याम नायक जिनका हाल ही में निधन हुवा है, जो शो में नट्टू काका का किरदार निभाते थे. इन्होने लगभग 200 गुजराती और हिंदी फिल्मों में काम किया है.