Tuesday, January 21, 2025
Latest Newsखेलबड़ी खबर

Dhoni के घर गूंजने वाली है दूसरी बार किलकारी, साक्षी Pregnant

instagram photo

IPL 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से धोया. इस जीत की बात करें तो ये लीग में CSK की चौथी खिताबी जीत रही. इस बीच खबर आ रही है कि साक्षी धोनी जब सीएसके के जीत की जश्न में डूबी हुई थी तो ऐसा लग रहा था कि वह प्रेग्नेंट हैं. मीडिया में खबरें हैं कि माही के घर जल्द ही दूसरा नया मे​हमान आने वाला है.


चेन्नई के ​चौथी बार चैंपियन बनने के बाद से ही सोशल मीडिया पर साक्षी के प्रेग्नेंट की खबरें वायरल हैं.मीडिया में चल रही खबर के अनुसार सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका रैना ने साक्षी के प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी है. बताया जा रहा है साक्षी चार माह की प्रेग्नेंट हैं.

आपको बता दें कि एमएस धोनी फरवरी 2015 में पहली बार पिता बने थे. उनकी बेटी जीवा अभी छह साल की है.वहीं अब आईपीएल 2021 फाइनल के बाद की खबरों की मानें तो धोनी के घर जल्द ही दूसरी बार किलकारी गूंज सकती है.