स्कोडा ने भारत में 34.99 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर 2022 कोडिएक फेसलिफ्ट एसयूवी को लॉन्च करने का काम किया है. 

कंपनी ने इसे तीन ट्रिम्स में लॉन्च किया गया, जिसमें स्टाइल, स्पोर्टलाइन और क्लेमेंट वेरिएंट शामिल हैं, कोडिएक फेसलिफ्ट एसयूवी की कीमत 37.49 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

2022 स्कोडा कोडिएक (Skoda Kodiaq) वोक्सवैगन टिगुआन, हुंडई टक्सन और साइट्रॉन सी 5 एयरक्रॉस को टक्कर देगी. 

2022 स्कोडा कोडिएक को कई अपडेट के उतारा गया है जिसमें इंटीरियर और इंजन शामिल है जिसे अब बीएस 6, 2.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन में अपग्रेड किया गया है.

Skoda Kodiaq में हुए सबसे बड़े बदलावों में से एक इसमें 2.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन लगाने का काम कंपनी ने किया है. यह इंजन सुपर्ब और ऑक्टेविया सेडान जैसे अन्य स्कोडा मॉडल में भी है.

इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. यह अधिकतम 190 PS का आउटपुट और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

स्कोडा का दावा है कि नई कोडिएक महज 7.8 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.