महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (mahindra & mahindra) की कंपनी क्लासिक लीजेंड्स (classic legends) ने भारतीय बाजार में तीन नयी येज्डी बाइक्स (yezdi bikes) को लॉन्च करने का काम किया है. 

येज्डी मोटरसाइकिल (yezdi motorcycle) की बिक्री क्लासिक लीजेंड्स के ही दूसरे ब्रांड जावा (jawa) के साथ एक ही शोरूम में कंपनी करेगी.

कंपनी की तीनों मोटरसाइकिल में सबसे पहली येज्डी रोडस्टर (yezdi roadster) है, जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.98 लाख रुपये कंपनी ने रखी है. 

दूसरे नंबर पर आती है येज्डी स्क्रैंबलर (yezdi scrambler) जिसकी एक्सशोरूम कीमत 2.05 लाख रुपये है. 

तीसरी है येज्डी एडवेंचर (yezdi adventure) मोटरसाइकिल, जिसकी कीमत आपको 2.10 लाख रुपये चुकानी होगी.

येज्डी मोटरसाइकिल क्लासिक लीजेंड्स की ओर से तीसरा मोटरसाइकिल ब्रांड है, जिसे जावा (jawa) और बीएसए (bsa) के बाद मार्केट में पेश किया गया है. बीएसए की शुरुआत फिलहाल यूरोपीय और अमेरिकी बाजार से हुई है और जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च करने का काम किया जाएगा. 

येज्डी ने तीनों मोटरसाइकिल के साथ 334 सीसी का सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया है, जो जावा पेराक (jawa perak) से लिया गया है. इसके अलावा तीनों बाइक्स एक ही प्लैटफॉर्म पर आधारित हैं.

येज्डी के नये मोटरसाइकिलों की कलर के बारे में बात करें, तो Yezdi Roadster को स्मोक ग्रे, स्टील ब्लू, हंटर ग्रीन और गैलेंट ग्रे के साथ ही सिन सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. 

वहीं, Yezdi Scrambler को फायर ऑरेंज, येलिंग येलो, आउटलॉ ओलिव के साथ ही रेबेल रेड, मीन ग्रीन और मिडनाइट ब्लू जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. 

Yezdi Adventure को स्लीक सिल्वर, मैंबो ब्लैक और रेंजर कैमो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है.

Redmi Note Series के दो स्मार्टफोन के फीचर सुनकर आपके मुंह से निकलेगा वाह…कीमत भी… Read More