NCRB Report : 2020 के अंत तक देश के जेलों में बंद थे 4.83 लाख
एनसीआरबी की रिपोर्ट सामने आई है जिससे कई बातें निकलकर आई. जैसे साल 2020 के अंत तक देशभर की जेलों में 4.83 लाख भारतीय नागरिक कैद थे. इनमें 76% से अधिक विचाराधीन आरोपी, जबकि 23% दोषी करार दिये गये नागरिक शामिल हैं. एनसीआरबी की रिपोर्ट की मानें तो, देश की जेलों में 3549 ऐसे कैदी थे, जिन्हें हिरासत में लिया गया था. वहीं, विदेशी मूल के 4,926 कैदी भी बंद थे.
एनसीआरबी के मुताबिक, भारतीय जेलों में बंद ज्यादातर विचाराधीन कैदी जहां 18 से 30 साल के आयुवर्ग में थे, वहीं दोषी करार दिये गये अधिकतर लोगों की उम्र 30 से 50 वर्ष के बीच थी. रिपोर्ट के अनुसार, कुल कैदियों में 1.11 लाख दोषी करार दिये जा चुके अपराधी, जबकि 3.68 लाख विचाराधीन और 3,549 हिरासत में रखे गये लोग शामिल थे.
जेल में बंद कैदी
-पुरुष-96%
-महिलाएं-3.98%
-ट्रांसजेंडर-0.01%
किस राज्य में कितने कैदी
राज्य-कैदी
यूपी-1.06 लाख
बिहार-51,849
मप्र-45,456
दोषी करार दिये जा चुके कैदी
राज्य-कैदी
उत्तर प्रदेश-26,607
मध्य प्रदेश-13,641
बिहार-7,730