Kia Carens launch: किआ मोटर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित कार किआ कारेन्स को भारत में लॉन्च कर दिया  है. इसकी कीमत पर नजर डालें तो इस 7 सीटर एसयूवी की शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये है. इस एसयूवी के बारे में कंपनी ने बताया कि कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में खरीदार के लिए ये उपलब्ध रहेगा.

किआ कारेन्स में सेफ्टी की बात करें तो इसका जबरदस्त फीचर्स खरीदने वाले को लुभाएगा, कंपनी की मानें तो, इसमें खरीदने वाले को 10 हाई सेक्योरिटी पैकेज मिलेगा. कार की सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग कंपनी ने दिये हैं. 

इसके अलावा,व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम कार में खरीदने वाले को मिलेंगे.

कार में 10.25 इंच एचडी टच स्क्रीन नेविगेशन सिस्टम कंपनी ने लगाया है.

पीछे वाली सीट में एक बटन दबाने से सीट दो बार अपने आप फोल्ड हो सकती है.

कार के व्हील बेस की बात करें तो ये बहुत लंबा है. इसकी लंबाई 2780mm है.

कार में Bose का साउंड सिस्टम कंपनी की ओर से लगाया गया है, जिसमें कुल 8 स्पीकर लगे हैं.

भारतीय मौसम के मुताबिक वेंटिलेटेड फ्रंट सीट कंपनी ने लगाई है.

कार में चार्जिंग पोर्ट्स, फर्स्ट रो कूलिंग कप होल्डर, 50-5-स्प्लिट थर्ड रो कंपनी ने सुविधा के लिए दिया है.

कार में मल्टीपल इंजन और ट्रांसमिशन सिस्टम ऑप्शन आपको लुभाएगा.