टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को बड़ी कामयाबी श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में खेला पहला टी20 जीतते ही हाथ लगी.

भारत ने पहले टी20 में श्रीलंका (Sri Lanka) को 62 रन से हराया. पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 199 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंका की पारी 137 रन पर ही थम गई. 

इस तरह से भारतीय टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की लीड लेने में कामयाब रही.

अब आप सोच रहे होंगे कि भारत की जीत में कप्तान रोहित शर्मा के नाम जुड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड क्या है. तो ये वर्ल्ड रिकॉर्ड घरेलू पिच पर सर्वाधिक मुकाबले जीतने से जुड़ा है. 

श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में खेला पहला टी20 घर में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेला 16वां टी20 था. इन 16 टी20 में भारत ने 15 जीते हैं और सिर्फ 1 मुकाबला गंवाया है. यानी, लखनऊ में श्रीलंका पर जो जीत मिली वो 15वीं जीत रही.

रोहित शर्मा की ही तरह इंग्लैंड के कप्तान ऑएन मॉर्गन और केन विलियमसन के भी नाम अपने घरेलू जमीन पर 15 जीत दर्ज हैं. लेकिन, उसके लिए उन्होंने रोहित से ज्यादा मैच खेले हैं.