Tuesday, November 26, 2024
Latest Newsखेलबड़ी खबर

Ishan Kishan अस्पताल में भर्ती, जानें कैसी है हालत

भारतीय सलामी बल्लेबाज इशान किशन के फैंस के लिए बुरी खबर है. जी हां…श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान सिर पर चोट लगने के बाद उन्हें धर्मशाला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उनके सिर का स्कैन किया गया.

आपको बता दें कि शनिवार को दूसरे मैच में 15 गेंदों पर 16 रन बनाने वाले किशन भारतीय पारी के दौरान चौथे ओवर में लाहिरू कुमारा के बाउंसर पर चोटिल हो गये थे. गेंद लगने के बाद उन्होंने तुरंत अपना हैलमेट उतारा और वहीं बैठ गये. इसके बाद मैदान पर फीजियो को बुलाना पड़ा हालांकि इसके बाद उन्होंने बल्ला उठाया और मैच आगे बढ़ा.

इस संबंध में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने जानकारी दी है कि लाहिरू कुमारा का बाउंसर सिर पर लगने के बाद इशान किशन को स्कैन के लिये फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. किशन को एहतियात के तौर पर रात भर अस्पताल में ही रखने का काम किया गया.

बीसीसीआई स्कैन के रिजल्ट का वेट कर रहा है. इसके बाद किशन के टीम होटल लौटने की संभावना है. खबरों की मानें तो बायें हाथ के इस बल्लेबाज को अंतिम मैच में रेस्‍ट दिया जा सकता है. यदि ऐसा होता है तो मयंक अग्रवाल या वेंकटेश अय्यर कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करते नजर आ सकते हैं.

यहां चर्चा कर दें कि बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव तथा तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोटिल होने के कारण पहले ही टीम से बाहर हो गये थे. इंडियन टीम तीन मैचों की श्रृंखला में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है.

ऐसे आउट हुए ईशान किशन
धर्मशाला में शनिवार को खेले गये मैच में चोट लगने के बाद ईशान किशन अपनी पारी को ज्‍यादा आगे नहीं बढ़ा पाए. छठे ओवर की पहली ही गेंद पर लाहिरू ने उन्‍हें पवेलियन भेज दिया. लाहिरू की गेंद पर शनाका ने मिड ऑन पर उनका आसान सा कैच लपकने का काम किया.