नोकिया ने अपने तीन स्मार्टफोन यूजर के लिए लॉन्च किये हैं. पहला है Nokia C2 2nd एडिशन जबकि दूसरा Nokia C21 है. वहीं तीसरा Nokia C21 Plus स्मार्टफोन है.

कंपनी ने तीनों फोन की बात करें तो ये सभी बजट मॉडल के रूप में डिजाइन किया गया है, जो ऐसे ग्राहकों के लिए बेस्ट हो सकते हैं जो फीचर फोन से अपग्रेड करने में लगे हैं.

डुअल-सिम (नैनो) नोकिया C2 2nd एडिशन एंड्रॉइड 11 (गो एडिशन) पर रन करता है. इस स्मार्टफोन में 5.7-इंच FWVGA डिस्प्ले है. 

फोन क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस है, जिसे कंपनी ने 2GB तक RAM के साथ जोड़ने की सुविधा के साथ बनाया है. फोन 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आपको लुभाएगा. 

इसमें एक फिक्स्ड फोकस लेंस और एक एलईडी फ्लैश है. सेल्फी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर भी कंपनी की ओर से दिया गया है. 

फोन में स्टैंडर्ड 32GB स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाने में आप सक्षम हैं. फोन में 2400mAh की रिमूवेबल बैटरी कंपनी यूजर को दे रही है.