Wednesday, January 1, 2025
Latest Newsएंटरटेनमेंटबड़ी खबर

Dhakaad Movie release: इस दिन रिलीज होगी कंगना रनौत की धाकड़

अपने बयान से लोगों के बीच चर्चा में रहने वाली एक्‍ट्रेस कंगना रनौत नई फिल्म लेकर आ रही हैं जो 27 मई को सिनेमाघर में रिलीज होगी. जी हां आपने सही पकड़ा…इस फिल्म का नाम है ‘धाकड़’. फिल्म में अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्त और शाश्वत चटर्जी भी कंगना रनौत के साथ नजर आने वाले हैं.

एक्‍ट्रेस कंगना रनौत

फिल्म का निर्देशन रजनीश राज़ी घई ने किया है और इसके निर्माता दीपक मुकुट तथा सोहेल मक्लई हैं. फिल्म ‘धाकड़’ हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में रिलीज करने का काम किया जाएगा. अभिनेत्री ने सोमवार को एक बयान में कहा कि फिल्म को अधिकतर लोगों तक पहुंचाने के लिए ‘धाकड़’ को कई भाषाओं में रिलीज करने का फैसला लिया गया है.

एक्‍ट्रेस कंगना रनौत

एक्‍ट्रेस कंगना रनौत ने साथ ही कहा कि वह अपनी अगली फिल्म ‘एजेंट अग्नि’ भी दर्शकों को दिखाने को उत्साहित हैं.