BSNL ने लॉन्च किया मोबाइल प्लान, बस 1299 रुपये में पूरे साल की वैलेडिटी, जानें खास बातें
BSNL news : यदि आप बीएसएलएल के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां, अन्य टेलीकॉम कंपनियां को टक्कर देने के लिए इस बार बीएसएलएल ने सबसे सस्ते प्लान की घोषणा की है. 1499 रुपये में मिलने वाला ये प्लान एक साल के लिये वैलिड है. इस प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसमें 24 जीबी डेटा आपको दिया जाएगा. यही नहीं कंपनी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की भी सुविधा दे रही है. इस प्लान का नाम PV 1499 है और 1 सितंबर 2020 से ये प्लान बाजार में आ चुका है.
क्या क्या मिलेगा पीवी 1499 प्लान में? एक नजर में जानें
-एक साल के लिये 1499 रुपए का प्लान.
-एक साल के लिये अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा.
-24 जीबी डेटा पूरे साल के लिये आपको मिलेगी.
-डेली 100 एसएमएस की सुविधा कंपनी इस प्लान के तहत दे रही है.
खास बात : कंपनी के प्रमोशनल ऑफर के लिये शुरू के 90 दिन में जो लोग इस प्लान को लेंगे, उन ग्राहकों को 30 दिन की वैलिडिटी और दी जाएगी. यानी 90 दिन के अंदर ये प्लान खरीदने पर 365 की बजाय 395 दिनों की वैलेडिटी आपको दी जाएगी. इस प्लान में दूसरे टेलीकॉम कंपनियों के प्लान के मुकाबले डेटा कम दिया जा रहा है. एक साल में 24 जीबी डेटा यानी हर महीने करीब 2 जीबी डेटा आपको मिलेगा. हालांकि जिनको कम डेटा की जरूरत रहती है उनके लिये ये प्लान अच्छा है लेकिन अगर किसी को ज्यादा डेटा चाहिये तो उनके लिये ये प्लान बेकार है.