स्मार्टफोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनाने-बेचने वाली चीनी कंपनी शाओमी (xiaomi) ने अपनी रेडमी नोट सीरीज (redmi note series) के लेटेस्ट स्मार्टफोन (latest smartphone) रेडमी नोट 11E (Redmi Note 11E) और रेडमी नोट 11E प्रो (redmi note 11e pro) को लॉन्च कर दिया है. 

रेडमी नोट 11E प्रो में 6.67 इंच का फुल-HD+ (1080x2400 पिक्सल) सैमसंग AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 20: 9 ऐस्पेक्ट रेशियो, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 1200nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट है. रेडमी नोट 11E प्रो तीन कलर ऑप्शंस- ब्लैक, ब्लू और व्हाइट में मिलता है.

यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB में उपलब्ध हैं. रेडमी नोट 11E प्रो स्मार्टफोन का डाइमेंशन 164.19x76.1mm, मोटाई 8.12mm और वजन 202 ग्राम है.

रेडमी नोट 11E प्रो में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रॉसेसर है, जिसमें 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है. 

स्मार्टफोन की ऑनबोर्ड स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. रेडमी नोट 11E प्रो एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 13 पर काम करता है. 

फोन में 120Hz का AMOLED डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 8GB तक रैम और 67W की फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिये गए हैं.