स्मार्टफोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनाने-बेचने वाली चीनी कंपनी शाओमी (xiaomi) ने अपनी रेडमी नोट सीरीज (redmi note series) के लेटेस्ट स्मार्टफोन (latest smartphone) रेडमी नोट 11E (Redmi Note 11E) और रेडमी नोट 11E प्रो (redmi note 11e pro) को लॉन्च कर दिया है.
फोन में मिलने वाले सेंसर्स की लिस्ट में एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं. रेडमी नोट 11E प्रो में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
रेडमी नोट 11E प्रो के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,699 (लगभग 20,300 रुपये) रखी गई है. फोन के 8GB+128GB मॉडल की कीमत CNY 1,899 (लगभग 22,700 रुपये) और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,099 (लगभग 25,100 रुपये) है.