#5Baje5Minutes : ताली, थाली, घंटी…आज पांच बजे 5 मिनट के लिए क्या होने वाला है
बेरोज़गार युवाओं में सरकार के खिलाफ आक्रोश कम होता नजर नहीं आ रहा है. वे आज यानी 5 सितंबर को शाम 5 बजे से 5 मिनट के लिए ताली, थाली, घंटी बजाकर प्रधानमंत्री से मांग करेंगे कि देश के एग्जाम वारियर्स के साथ संवाद करें. वे मन की बात नहीं पर परीक्षा पर चरचा ( ParikshaPeCharcha ) करें और बेरोज़गारी की समस्या का समाधान करें.
सोशल मीडिया पर #5Baje5Minutes हैश टैग ट्रेंड कर रहा है जिसमें लोग लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस हैश टैग के माध्यम से युवा आपने साथियों से अपील कर रहे हैं कि वे 5 सितंबर को शाम 5 बजे से 5 मिनट के लिए ताली, थाली, घंटी बजाएं. ऐसा करके ये युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ये संदेश पहुंचाना चाहते हैं कि वे बेरोजगारों की बात भी करें और इसका सामाधान निकालें…कुछ ट्रेंड पर आइए नजर डालते हैं…