Friday, October 25, 2024
अन्य खबर

IRCTC/ Indian Railways Latest Updates : 12 सितंबर से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के लिए कल से रिजर्वेशन, झारखंड-बिहार के यात्री दें ध्यान, यहां देखें पूरी लिस्ट

IRCTC/ Indian Railway Latest Updates : यदि आप ट्रेन से यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है…जी हां… कोरोना संकट के बीच रेल मंत्रालय ने रेल यात्रियों को बड़ी राहत देने का काम किया है. लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे 12 सितंबर से 80 और स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रही है. इनमें कई ट्रेनें बिहार और झारखंड के लिए भी हैं. खबरों की मानें तो पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में 08 ट्रेनें जबकि पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली 12 स्पेशल ट्रेन आएंगी जिसके लिए रिजर्वेशन टिकट 10 सितंबर से मिलने शुरू हो जाएंगे.

12 सितंबर से चलेंगी ट्रेनें : रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने पिछले दिनों बताया कि 12 सितंबर से 80 नयी विशेष ट्रेनें चलेंगी. इसके लिए आरक्षण अगले गुरुवार यानी 10 सितंबर से शुरू होगा. ये ट्रेनें पहले से ही चल रही 230 ट्रेनों के अलावा पटरी पर दौडेंगी. उन्होंने कहा कि रेलवे वर्तमान में संचालित सभी ट्रेनों की निगरानी कर पता लगाएगा कि किन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लंबी है.

स्पेशल ट्रेनों के बारे में आप भी जानें
-02561/02562 जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल
-07007/07008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल
-09051/09052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड स्पेशल
-03307/03308 धनबाद-फिरोजपुर-धनबाद स्पेशल

ये भी जानें
-02367/02368 भागलपुर-दिल्ली-भागलपुर स्पेशल
-02465/02466 मधुपुर-दिल्ली-मधुपुर स्पेशल
-05933/05934 डिब्रूगढ़-अमृतसर-डिब्रूगढ़ स्पेशल
-05909/05910 डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल
-05626/05625 अगरतला-देवघर-अगरतला स्पेशल
-02911/02912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर स्पेशल

झारखंड को क्या मिला : झारखंड को महज दो ट्रेन दी गई है जिनमें अगरतल्ला-देवघर व धनबाद-फिरोजपुर ट्रेन है. अगरतल्ला-देवघर सप्ताह में सिर्फ एक दिन रविवार को चलेगी. ट्रेन अगरतल्ला से 10.25 बजे रवाना होगी व देवघर अगले दिन दोपहर 1.00 बजे पहुंचेगी. देवघर से ट्रेन सोमवार की शाम 6.45 बजे रवाना होगी व अगरतल्ला अगले दिन सुबह 7.45 बजे पहुंचेगी. धनबाद-फिरोजपुर रात 9.20 बजे धनबाद से रवाना होगी व सुबह 10.45 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी. फिरोजपुर से ट्रेन 4.10 बजे रवाना होगी व धनबाद सुबह 5.05 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी. वहीं सिकंदराबाद-दरभंगा ट्रेन जो सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शनिवार को चलेगी. उसका ठहराव रांची स्टेशन पर है.

क्लोन’ ट्रेन चलाई जाएगी: रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने जानकारी दी है कि अभी सभी विशेष ट्रेनों के परिचालन की निगरानी की जाएगी और जहां भी ट्रेन की मांग होगी या लंबी प्रतीक्षा सूची होगी, वहां ‘क्लोन’ ट्रेन रेलवे की ओर से चलाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *