भारत के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने कई खुलासे किये हैं. 

अक्षर पटेल ने कहा कि यह मैच के दूसरे दिन शाम की बात है. रवि शास्त्री (उस समय टीम के निदेशक थे) ने सभी खिलाड़ियों को धोनी के फैसले के बारे में बताया. यह सुनकर सभी भावुक हो गए.

अक्षर पटेल ने कहा कि उस समय जो हो रहा था वह हैरान करने वाला था. टीम का माहौल बदल गया था. सभी शांत थे. उन्होंने टीम की बैठक बुलाई और कहा कि धोनी संन्यास ले रहे हैं.

अक्षर ने आगे कहा कि धोनी के संन्यास के बारे में खबर मिलते ही सुरेश रैना रोने लगे. यह सब देखकर सब हैरान थे.

यदि आपको याद हो तो भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. उस समय टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी.