महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने सभी मॉडलों के दाम 2.5 प्रतिशत बढ़ाने का काम किया है.
यह मूल्यवृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू हो चुकी है.
वाहन कंपनी ने इस बाबत बयान जारी किया हैद और कहा है कि इस वृद्धि के बाद उसके विभिन्न मॉडलों के शोरूम दाम 10,000 रुपये से 63,000 रुपये तक बढ़ जाएंगे.
कंपनी की ओर से कहा गया है कि इस्पात, एल्युमीनियम जैसे महत्वपूर्ण जिंसों के दाम बढ़ने की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ा है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि वह जिंस कीमतों में हुई वृद्धि का बड़ा बोझ खुद वहन करने का प्रयास कर रही है और ग्राहकों पर इसका आंशिक प्रभाव पड़ेगा.
Corona Fourth Wave in India : कोरोना के चौथी लहर की आहट