Friday, November 15, 2024
Latest Newsटेक्नोलॉजीबड़ी खबर

Jio-Airtel-Vi के ये हैं बेस्ट प्लान, केवल एक बार रिचार्ज और 3 महीने टेंशन फ्री

यदि आप सस्‍ते रिचार्ज की तलाश में समय बिता देते हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. जी हां…टेलीकॉम कंपनियों के पास तो यूं अलग-अलग वैलेडिटी के ढेरों रिचार्ज प्लान रहते हैं. लेकिन 84 दिन चलने वाला प्‍लान यूजर को पसंद आता है. जो आज हम यहां आपके लिए रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के 84 दिन की वैलिडिटी वाले कुछ चुनिंदा रिचार्ज प्लान के बारे में बताने के लिए आये हैं जो आपके लिए बेस्ट वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकते हैं.

Jio के 84 दिन वाले बेस्ट रिचार्ज के बारे में जानें
जियो के 719 रुपये और 666 रुपये वाले प्लान की बात सबसे पहले करते हैं. 666 रुपये वाले प्लान में आपको 1.5 जीबी डेटा रोज कंपनी देती है. यह कुल डेटा 126 जीबी हो जाता है. वहीं 719 रुपये का प्लान उन यूजर्स के लिए अच्‍छा है, जिन्हें थोड़े ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है. इसमें आपको रोज 2 जीबी डेटा कंपनी देती है. यानी कुल 168 जीबी डेटा आपको दिया जाएगा. इन दोनों ही प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 एसएमएस के साथ जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी कंपनी देती है.

Airtel के 84 दिन वाले बेस्ट रिचार्ज के बारे में जानें
एयरटेल की बात करें तो इस कंपनी के पास रोज 2 जीबी डेटा ऑफर करने वाला 839 रुपये का है जिसमें आपको 84 दिनों के लिए कुल 168 जीबी डेटा दिया जाता है. इस प्लान की खासियत की बात करें तो इसमें Disney + Hotstar ऐप का सब्सक्रिप्शन भी कंपनी दे रही है. इसके अलावा, एयरटेल 455 रुपये के प्राइस टैग पर एक प्रीपेड प्लान पेश करता है, जिसमें आपको सिर्फ 6 जीबी डेटा कंपनी प्रोवाइड करवाती है. दोनों प्लान असीमित वॉयस कॉल और 100 एसएमएस/दिन के साथ फ्री हैलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, अमेजन प्राइम वीडियो फ्री ट्रायल मुफ्त दे रहे हैं.

Vi के 84 दिन वाले बेस्ट रिचार्ज के बारे में जानें
अब बात वीआई की करते हैं. वीआई भी 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 459 रुपये का प्लान ऑफर करती है. इसमें ग्राहकों को कुल 6 जीबी डेटा के साथ असीमित वॉयस कॉल और 100 एसएमएस/दिन यूजर को कंपनी दे रही है. वीआई के पास 839 रुपये का प्लान भी मिलता है, जिसमें रोज 2 जीबी डेटा के साथ कॉलिंग और एसएमएस जैसी सुविधाएं आपको मिलेंगी. हालांकि इसमें Disney + Hotstar ऐप का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है.