देश में एक नयी बीमारी का प्रकोप बढ़ता नजर आ रहा है. इसे टोमैटो फीवर या टोमैटो फ्लू की संज्ञा दी गयी है.

इन लक्षणों से पहचानें टोमैटो फ्लू बीमारी को -डिहाइड्रेशन, स्किन रैशेज -त्वचा में इर्रिटेशन या खुजली -शरीर पर टमाटर जैसे चकत्ते और दाने

इन लक्षणों से पहचानें टोमैटो फ्लू बीमारी को -तेज बुखार, शरीर और जोड़ों में दर्द सूजन -पेट में ऐंठन और दर्द

इन लक्षणों से पहचानें टोमैटो फ्लू बीमारी को -जी मिचलाना, उल्टी और दस्त -खांसी, छींक और नाक बहना -हाथ के रंग में बदलाव -मुंह सूखना व अत्यधिक थकान

ऐसे करें टोमैटो फ्लू बीमारी से बचाव -संक्रमित बच्चे को उबला हुआ साफ पानी पिलाएं, ताकि वह हाइड्रेटेड रह सके. -फफोले या रैशेज पर खुजली करने से बच्चे को रोकें.

ऐसे करें टोमैटो फ्लू बीमारी से बचाव -घर और बच्चे के आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें. -गर्म पानी से नहलाएं.

ऐसे करें टोमैटो फ्लू बीमारी से बचाव -इस बीमारी से संक्रमित बच्चे से दूरी बनाकर रखें. -हेल्दी डायट का सेवन करें.