देश में एक हफ्ते से लगातार घट रहे कोरोना के केस
भारत में कोरोना मरीजो की संख्या 57 लाख के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट की मानें तो देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या 5732519 हुई जिसमें 966382 सक्रिय मामले, 4674988 ठीक/विस्थापित/डिस्चार्ज मामले और 91,149 मौतें शामिल हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 1129 लोगों की मौत हुई है, जबकि 86000 से अधिक नये मामले सामने आए हैं.
यहां खास बात यह है कि देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. आंकड़ों की मानें, तो मरीज अब तेजी से रिकवर भी हो रहे हैं. कुछ-कुछ दिन तो नये मामलों की तुलना में डिस्चार्ज हो रहे मरीजों की संख्या अधिक मिल रही है. पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों को देखें, तो नतीजे सकारात्मक लग रहे हैं. भारत में कोरोना की शुरुआत के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है जब लगातार छह दिन तक रोज आनेवाले नये केसों में गिरावट आयी है.
17 सितंबर को देश में सर्वाधिक 97 हजार 894 केस सामने आये थे. इसके बाद से नये केसों की संख्या में लगातार गिरावट का रुख है. मृत्यु दर भी गिर कर 1.59% पर आ गयी है. रिकवरी रेट अब 81.25% है. बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के 56,46,010 मामले हैं. वहीं, 45,87,613 लोग रिकवर हो चुके हैं. देश में अभी 9,68,377 मरीजों का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 17.15 प्रतिशत है.