अक्टूबर में लॉन्च होंगी ये ‘धांसू’ कारें
देश में गाड़ियों की मांग में तेजी आयी है और इस त्योहारी सीजन में इसकी बिक्री में भी तेजी आने की उम्मीद. इसको लेकर वाहन मैन्युफैक्चरर्स काफी उत्साहित हैं. वे व्हीकल मार्केट में नये-नये मॉडल उतारने में लगे हैं.
एमजी मोटर का ग्लोस्टर : एमजी मोटर इंडिया ने बताया कि कंपनी अपनी प्रीमियम एसयूवी ग्लोस्टर को अक्तूबर में बाजार में उतारेगी. इसकी कीमत की घोषणा उसी समय की जायेगी. कंपनी ने इस मॉडल के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है. ग्राहक एक लाख रुपये जमा कर इस मॉडल की बुकिंग कर सकते हैं. ग्लोस्टर में दो लीटर का टर्बो डीजल इंजन लगा है.
ऑल-न्यू महिंद्रा थार: यह दो अक्तूबर को लॉन्च किया जायेगा. एक नयी चेसिस पर बनाए जाने के अलावा, एसयूवी पहले की तुलना में थोड़ा बड़ा है. इसमें क्रूज़ कंट्रोल, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, उचित बैक सीटें, कन्वर्टिबल विकल्प और बहुत कुछ अच्छा है. यह संस्करण पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ-साथ मैनुअल और स्वचालित विकल्पों के साथ भी आता है.
लैंड रोवर डिफेंडर: पहली बार आधिकारिक तौर पर कंपनी भारत में आ रही है. कंपनी ने बताया कि लैंड रोवर डिफेंडर 2021 को भारत में 15 अक्तूबर को लॉन्च किया जायेगा. ऐसा माना जा रहा है कि यह अपने सेगमेंट में पहला एसयूवी होगा. भारतीय बाजार के पहले पेट्रोल इंजन को उतारा जायेगा और फिर बाद में डीजल वेरिएंट को लॉन्च किया जायेगा. इसकी एक्स शोरूम कीमत 70 लाख रुपये है.
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी: मर्सिडीज बेंच अक्तूबर में अपनी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक एसयूवी ईक्यूसी लॉन्च करने जा रही है. यह सीमित संख्या में पेश की जायेगी. इसको चलाने की लागत आधी होगी. इसमें ग्राहकों की पसंद के सभी तरह के लग्जरी बिट्स हैं. इसकी शुरुआती कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है.