मोटोरोला ने भारत में अपने नये स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. ये दोनों ही प्रीमियम सेगमेंट स्मार्टफोन्स हैं. Edge 30 Ultra एक फ्लैगशिप सेगमेंट का स्मार्टफोन है और 200MP प्राइमरी कैमरा के साथ आता है.

मोटो एज 30 अल्ट्रा 6.67 इंच की फुल HD+ pOLED डिस्प्ले के साथ आता है. यह 144Hz की फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है.

यह डिस्प्ले 1250 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है जिसकी वजह से कड़ी धूप में भी बिना किसी परेशानी में इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा. 

डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Edge 30 Ultra में गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है. 

बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. स्टोरेज की बात करें तो यह स्मार्टफोन 8GB LPDDR 5 रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.

Moto Edge 30 Ultra के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है इसका प्राइमरी कैमरा 200MP, अल्ट्रा वाइड कैमरा 50MP और टेलीफ़ोटो लेंस 12MP का है. इसके फ्रंट में 60MP का शूटर दिया गया है. 

यह स्मार्टफोन 4,610mAh की बैटरी के साथ आता है और यह 125W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट करता है.