टाटा ने अपनी कॉम्पैक्ट साइज SUV Punch को Camo एडिशन में लॉन्च कर दिया है.
टाटा पंच के Camo एडिशन को कंपनी ने केवल Adventure और Accomplished वेरिएंट में ही लॉन्च किया है.
इस कार में मिलने वाली फीचर्स की बात करीब तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले के सपोर्ट के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है.
इस कार में कंपनी ने 16 इंच के अलॉय व्हील्स, रियर पार्किंग कैमरा, पुश स्टार्ट/स्टोप बटन, LED DRLs, फोग लैम्प्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं.
टाटा पंच Camo एडिशन में कंपनी ने फोलिएज ग्रीन कलर का इस्तेमाल किया है. यह कार ड्यूल टोन इफ़ेक्ट के साथ आता है.
Camo एडिशन में कार को ब्लैक और वाइट रूफ के साथ पेश किया गया है. टाटा ने इस कार के फ्रंट में काले रंग का ग्रिल, सिल्वर रंग का स्किड प्लेट, ड्यूल टोन ब्लैक व्हील और Camo की बैजिंग भी दिया है.
Punch के Camo एडिशन के इंटीरियर पर नजर डालें तो इसके डैशबोर्ड और सीट्स पर मिलिट्री ग्रीन कलर का इस्तेमाल किया गया है.