बीच में पढ़ाई छोड़ने की दर अधिक इन राज्यों में अधिक
झारखंड, बिहार और बंगाल में बीच में पढ़ाई छोड़ने की दर अधिक पायी गयी है. झारखंड, बिहार और बंगाल समेत एक दर्जन से अधिक राज्यों में माध्यमिक स्तर पर छात्रों के बीच में ही पढ़ाई छोड़ने (ड्रॉपआउट) की दर राष्ट्रीय औसत (14.6%) से ज्यादा है. केंद्र सरकार ने इन राज्यों को इसे कम करने के लिए विशेष कदम उठाने का सुझाव दिया है.
देखें ये आंकड़ा
स्कूलों में माध्यमिक स्तर पर ड्रॉपआउट
राज्य-ड्रॉपआउट
केरल-7.10%
उत्तराखंड-8.41%
आंध्र प्रदेश-8.70%
गोवा-10.17%
उत्तर प्रदेश12.50%
ओड़िशा16.40%
झारखंड-16.60%
कर्नाटक-16.60%
बिहार-21.40%
गुजरात-23.30%
मध्य प्रदेश-23.80%
त्रिपुरा-26.00%
*आंकड़े : वर्ष 2020-21 के
ये भी जानें
-15% से अधिक ड्रॉपआउट दर है पश्चिम बंगाल के 10 जिलों में
-30% से अधिक ड्रॉपआउट दर है असम के 19 जिलों में
-30% से अधिक ड्रॉपआउट दर है नगालैंड के आठ जिलों में
लड़कियां छोड़ देती हैं स्कूल
-33% घरेलू कार्य करना
-25% समय से पहले शादी