Tuesday, November 26, 2024
Latest Newsधर्म-कर्म

Basant Panchami 2023 Date: कब है सरस्वती पूजा? जानें सही तारीख और शुभ मुहूर्त

Basant Panchami 2023, Saraswati Puja Date : इस साल वसंत पंचमी 2023, 25 जनवरी को मनाई जायेगी या 26 जनवरी को इस बात को लेकर लोगों के बीच संशय बरकरार है. द्रिक पंचांग की मानें तो वसंत पंचमी का मुहूर्त 25 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 34 मिनट से शुरू होकर 26 जनवरी 2023 को सुबह 10 बजकर 28 मिनट तक रहेगा. आपको बता दें कि वसंत पंचमी के दिन को सरस्वती पूजा के रूप में भी जाना जाता है. यह त्योहार ज्ञान, संगीत, कला और शिक्षा की देवी सरस्वती को समर्पित है. यह त्योहार वसंत के आगमन की तैयारी का भी प्रतीक है. आइए जानते हैं कि कब है सरस्वती पूजा 2023, बसंत पंचमी 2023….

वसंत पंचमी 2023 तारीख, शुभ मुहूर्त
उदया तिथि के अनुसार वसंत पंचमी 2023 या सरस्वती पूजा 26 जनवरी को इस साल मनाई जाएगी.

वसंत पंचमी 2023 शुभ मुहूर्त और समय
द्रिक पंचांग की मानें तो वसंत पंचमी का मुहूर्त 25 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 34 मिनट से शुरू होगा. वसंत पंचमी की पंचमी तिथि 25 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 34 मिनट से शुरू होगी और 26 जनवरी 2023 को सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर समाप्त होगी.

वसंत पंचमी पूजा विधि जानें
सुबह स्नान कर स्वच्छ पीले रंग के कपड़े पहनें.

वसंत पंचती के दिन देवी सरस्वती मूर्ती या फोटो स्थापित करें साथ में गणेश जी को भी रखें और पूजा करें.

देवी को सफेद या पीले कपड़े और फूलों से सजायें, क्योंकि पीला रंग देवी सरस्वती का पसंदीदा रंग माना जाता है.

पूजा के स्थान पर किताब, कॉपी, वाद्ययंत्र रखें.

कुमकुम, अक्षत लगायें.

पीले फल अर्पित करें.

पीले फूल सरसों, गेंदे का अर्पित करें.

बेसन और केसर से बनी मिठाइयां बना कर भोग लगाएं.

देवी सरस्वती स्त्रोत, मंत्र, आरती करें.

वसंत पंचमी का त्योहार होलिका और होली की तैयारी की शुरुआत भी करता है, जो चालीस दिन बाद होती है.

सरस्वती पूजा सामग्री
मां सरस्वती की मूर्ति या फोटो, गणेश मूर्ति या फोटो

पीले वस्त्र

आम के पत्ते

केसर

हल्दी

अक्षत

तिलक

गंगाजल

घड़ा (कलश)

नैवेघ

सरस्वती यंत्र

दूर्वा घास

पीले फूल- गेंदा, सरसो

भोग लगाने के लिए बेसन के लड्डू, मिठाई