US Presidential Election 2020: डोनाल्ड ट्रंप की रैली में जानें आखिर F-16 फाइटर जेट ने क्यों ली एंट्री
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक यात्री विमान एरिजोना में चुनावी रैली स्थल के बहुत नजदीक पहुंच गया. प्रतिबंधित हवाई इलाके में यात्री विमान के आने पर अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस हरकत में आ गई और तत्काल यूएस एयरफोर्स ने अपने एक F-16 फाइटर जेट विमान को कमान संभलने को कहा.
रैली स्थल पर फाइटर जेट को देखकर ट्रंप भी चकित रह गये. एफ-16 जेट ने आग की लपटें छोड़कर यात्री विमान को भागने के लिए मजबूर कर दिया. ट्रंप फाइटर जेट को देख अचंभे में आ गये और उन्होंने उसका मजाक भी उड़ाया.