पहली बार 50 हजारी हुआ सोना, जानें क्या है कारण
सोने ने पहली बार देश में गुरुवार की सुबह 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर को छू लिया. हालांकि, कारोबार के अंत में सोना 578 रुपये टूट कर 48,886 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. यह उछाल मुंबई के रिटेल मार्केट में कारोबार के दौरान आया. वहीं, नयी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 50,050 रुपये, मुंबई में 50,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंची, जबकि कोलकाता में यह 49,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही. इधर, दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोने का भाव 488 रुपये की गिरावट के साथ 49,135 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.
वैश्विक स्तर पर सोने की मांग में तेजी और रुपये में गिरावट के चलते सोने की कीमतों में यह इजाफा देखने को मिला है. इससे पहले, बुधवार को भी सोने की कीमतों में भारी उछाल आया था. इस दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का दाम 647 रुपये की बढ़त के साथ 49,908 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि मुंबई के रिटेल मार्केट में सोने की कीमत 48,982 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गयी थी.
हालांकि, इस दौरान एमसीएक्स में सोने के अगस्त की डिलीवरी वाले अनुंबध की कीमत 49 हजार से नीचे थी. मालूम हो कि सोने की कीमत में अलग-अलग राज्यों में एक्साइज ड्यूटी, स्टेट टैक्स ंऔर मेकिंग चार्ज के चलते अंतर रहता है.
सोने की कीमत में तेजी के प्रमुख चार कारण
-कोरोना के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था के सुस्त पड़ने से
-सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में निवेशकों की पसंद
-डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट
-बाजार में अस्थिरता (उतार-चढ़ाव)