Wednesday, January 1, 2025
Latest Newsबड़ी खबर

खुशखबरी! सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा

DA Hike Updates : मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी सरकार की ओर से दी गयी है. जी हां…मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए उन्हें केंद्रीय कर्मचारियों के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया है. जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एरियर 3 समान किस्तों में सरकार की ओर से दिया जाएगा. 42% महंगाई भत्ता जुलाई माह के वेतन में जुड़कर मिलेगा, जो अगस्त से कर्मचारियों के हाथ में आएगा. छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी समानुपातिक वृद्धि की जाएगी. 1 जुलाई 2023 तक सेवा के 35 वर्ष पूरे करने वाले कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतनमान सरकार देगी.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा से कर्मचारी हितैषी सरकार रही है. कर्मचारियों के हितों में हमने अनेकों क्रांतिकारी फैसले किए हैं. पिछले दिनों मैनें घोषणा की थी कि हम राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता देंगे. 42% महंगाई भत्ता हम जनवरी माह से ही देंगे। छठा वेतनमान लेने वाले कर्मचारियों के वेतन में भी समान वृद्धि की जाएगी.