Sunday, December 29, 2024
Latest Newsएंटरटेनमेंटबड़ी खबर

TMKOC : तारक मेहता के इस किरदार का हुआ निधन, सदमे में पूरी टीम

तारक मेहता का उल्टा चश्मा यदि आप देखते हैं तो आपके लिए एक दुखद खबर है. जी हां शो में नट्टू काका यानी एक्टर घनश्याम नायक का निधन हो गया हैं. बताया जा रहा है कि वह पीछे कई महीनों से कैंसर से पीड़ित थे.

कुछ महीने पहले उनके दो ऑपरेशन्स भी किये जा चुके थे. घनश्याम नायक 77 साल के थे.

बताया जाता है कि उम्र के कारण वह रोजाना शूटिंग पर नहीं पहुंचते थे लेकिन वह अभी भी तारक मेहता की टीम का हिस्सा थे. नट्टू काका ने अपनी कॉमेडी से सभी को खूब हंसाने का काम किया.

शो में वे जेठालाल के असिस्टेंट का रोल प्ले करते नजर आते थे. वे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ शुरुआत से ही जुड़े हुए थे.

शो की बात करें तो इसमें उनकी क्यूट स्माइल और इंग्लिश बोलने के लहेजे के सभी दीवाने थे.

एक्टर के निधन से तारक मेहता की टीम काफी मायूस है. शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने घनश्याम नायक की एक तसवीर शेयर करते हुए लिखा- हमारे प्यारे नट्टू काका

आगे उन्होंने लिखा कि परम कृपालु परमेश्वर उन्हें अपने चरणो में स्थान दें और परम शांति दें. 🙏🏻 उनके परिवार को ये दुःख सहन करने की शक्ति दें.

Like Our FaceBook Page