Tuesday, January 21, 2025
जशपुरबागबहार

Jashpur News : बीडीसी उपचुनाव हेतु क्षेत्र क्रमांक 22 से ऋषि पैकरा ने भरा नामांकन

बागबहार :- जनपद पंचायत उपचुनाव (Jashpur News) की गूंज सुनाई देने लगी है. दरअसल पत्थलगांव के जनपद क्षेत्र क्रमांक 22 ग्राम पंचायत झिमकी,कोकियाखार,खुटापानी, महेशपुर में होने वाले जनपद सदस्य उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

BDC-Chunav-Kshetra-22-bagbahar
BDC Upchunav

भाजपा समर्थित प्रत्याशी ऋषि पैकरा ने 3 जनवरी को नामांकन भरा. इस दौरान उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील अग्रवाल, उमाशंकर भगत, आनंद शर्मा ,कमलजीत सिंह ,चंद्रचूर्ण सिंह बंजारा, सांसद प्रतिनिधि विजय शर्मा ,अनिल मित्तल, अंकित बंसल ,अवधेश गुप्ता ,भूपेंद्र जायसवाल, भुनेश्वर बंजारा, विवेक निकुंज ,रुद्रो यादव, महेंद्र पैंकरा, शिवचरण, रघुनाथ यादव, विक्रांत पैंकरा,धनी राम गोसाई, श्रीमती धर्मश्वरी सरजाल,पंकज छतर, सुरेश पैंकरा सहित सैकड़ों भाजपा नजर आये (Jashpur News).

BDC-Chunav-Kshetra-22-jhimaki
BDC Upchunav

नामांकन की प्रक्रिया में भाजपा समर्थित प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पत्थलगांव तहसील कार्यालय पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने अपने समर्थकों के बीच जनपद सदस्य हेतु नामांकन दाखिल किया.

नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने अपने समर्थकों एवं क्षेत्र की जनता से अपील की कि वे चुनाव प्रचार में उनका सहयोग करें और उपचुनाव में जीत दिलवाकर क्षेत्र के विकास करने में सहयोग दें.

BDC-Chunav-Kshetra-22-khuntapani
BDC Upchunav