Chhattisgarh Village Story : अपने गांव का नाम लेने पर महिलाओं को होना पड़ता है शर्मशार
Chhattisgarh Village : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव के नजदीक एक ऐसा गांव है जहां के लोगों को कुछ अजीब सी स्थिति का सामना करना पड़ता है. दरअसल यह गांव रायगढ़ जिले के अंतिम छोर पर पड़ता है. इस गांव का नाम टोनाहीनारा है. लोकल भाषा में टोनाही का मतलब जादू टोना होता है. यही वजह है कि यहां के लोग अपने ही गांव का नाम लेने से परहेज करते हैं. गांव का नाम लेने पर महिलाओं को जगह जगह शर्मसार होना पड़ता है.
ग्रामीणों ने कई बार गांव का नाम बदलने के लिए जिम्मेदार लोगों से गुहार भी लगाई लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. गांव की एक महिला ने कहा कि हमारे गांव का नाम टोनाहीनारा है. यह हमको अच्छा नहीं लगता है. जब हम मायके जाते हैं तो हमें टोनाही कहा जाता है जो अच्छा नहीं लगता है. एक अन्य महिला ने कहा कि बहुत ही शर्म की बात है, जहां भी जाओ टोनाही बोल देते हैं. हम प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय से मांग करते हैं कि हमारे गांव का नाम बदलना चाहिए. बाहर से लोग आते हैं तो बोलते हैं कि टोनाहीनारा गए थे.