Wednesday, January 1, 2025
Latest Newsटेक्नोलॉजीबड़ी खबर

44MP सेल्फी कैमरे के साथ ये है Vivo का नया 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां

वीवो इंडिया (Vivo India) ने अपनी वी सीरीज (Vivo V Series) का नया स्मार्टफोन Vivo V23e 5G भारत में लॉन्च करने का काम किया है. इस नये स्मार्टफोन की बात करें तो इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली एमोलेड डिस्प्ले कंपनी ने दिया है. यही नहीं यदि आप इसे खरीदते हैं तो, फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रॉसेसर मिलेगा.

Vivo V23e 5G की कीमत
Vivo V23e 5G को कंपनी 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लेकर आई है. इसकी कीमत कंपनी ने 25,990 रुपये रखी है. इसे मिडनाइट ब्लू, सनशाइन गोल्ड कलर में कंपनी ने यूजर के लिए तैयार किया है. Vivo V23e 5G का भारतीय बाजार में Xiaomi 11i 5G, Lava Agni 5G और Realme 9 Pro+ 5G जैसे स्मार्टफोन्स के साथ मुकाबला होगा.

Vivo V23e 5G features and specs के बारे में जानें
-स्मार्टफोन का डिस्प्ले : 6.43 इंच की FHD, AMOLED

-स्मार्टफोन का प्रॉसेसर : मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810

-स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12

-स्मार्टफोन का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप : 50MP + 8MP + 2MP

-स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा : 44MP

-स्मार्टफोन की बैटरी : 4050 mAh (44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट)

-स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी : 5G, 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट