Tuesday, January 21, 2025
Latest Newsएंटरटेनमेंटबड़ी खबर

इंडियन आइडल के होस्ट Aditya Narayan बने पापा

गायक आदित्य नारायण और उनकी अभिनेत्री पत्नी श्वेता अग्रवाल के घर नन्हें मेहमान की एंट्री हो चुकी है. दरअसल शुक्रवार को इस कपल ले घोषणा की कि वे एक बच्ची के माता-पिता बन गए हैं. दोनों ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है. कपल ने बताया कि उनके घर 24 फरवरी को एक बिटिया का जन्म हुआ.

आदित्य और श्वेता ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया कि श्वेता और मैं यह खुशखबरी साझा करके बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं कि भगवान के आशीर्वाद से 24 फरवरी को हमारे यहां एक खूबसूरत बेटी का जन्म हुआ है.

aditya narayan baby pic

यहां चर्चा कर दें कि आदित्य और श्वेता दिसंबर 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने इसी साल जनवरी में श्वेता के गर्भवती होने की खबर साझा की थी।. मशहूर गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य ‘दिल बेचारा’ और ‘राम लीला’ जैसी फिल्मों में गाए गानों के लिए जाने जाते हैं, जबकि श्वेता विक्रम भट्ट निर्देशित हॉरर फिल्म ‘शापित’ व सुदीप अभिनीत कन्नड़ फिल्म ‘किच्चा’ में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेर चुकी हैं.