Tuesday, January 21, 2025
Latest Newsबड़ी खबर

Bangladesh News: शेख हसीना शासन के पतन के एक महीने के बाद ये क्या हो रहा है बांग्लादेश में

Bangladesh News: बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के नेता शेख हसीना शासन के पतन के एक महीने बाद शहीदों की याद में देश भर में ‘शहीदी मार्च’ आयोजित कर रहे हैं. 5 अगस्त को हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा देकर भारत के लिए उड़ान भरा था. वह फिलहाल भारत में ही हैं. ‘शहीदी मार्च’ की घोषणा आंदोलन के समन्वयकों में से एक सरजिस आलम ने टीएससी सभागार में बुधवार को की.

सरजिस आलम ने कहा कि हमें लगता है कि यह उन लोगों को याद करने का समय है जिन्होंने इस मुद्दे के लिए अपनी जान गंवा दी. इसीलिए शेख हसीना सरकार के पतन के एक महीने बाद (5 अगस्त को, बड़े पैमाने पर विद्रोह के कारण) हम पूरे देश में एक शहादत मार्च के साथ इस अवसर को याद करेंगे. उन्होंने कहा, मैं प्रत्येक शहीद के परिवारों को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित करता हूं. हम चाहते हैं कि गुरुवार का दिन पूरे देश में एक लहर जैसा हो. शहीदी मार्च दोपहर 3 बजे राजू मेमोरियल स्कल्पचर से शुरू होगा.

छात्र नेताओं ने चेतावनी दी

‘शहीदी मार्च’ में भाग लेने वाले राजू मेमोरियल स्कल्पचर से न्यू मार्केट, धानमंडी, माणिक मिया एवेन्यू, फार्मगेट, कारवां बाजार, शाहबाग होते हुए सेंट्रल शहीद मीनार तक मार्च करेंगे. इस बीच, छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि जबरन वसूली, यातना या दुर्व्यवहार सहित विवादास्पद गतिविधियों में शामिल नहीं होना हैं. यदि ऐसा करता हुआ कोई पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का किया जाएगा गठन

मंच के एक अन्य समन्वयक अबू बकर मजूमदार ने कहा हम जनता से आग्रह करते हैं कि छात्र आंदोलन की भावना को धूमिल करने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति की पहचान कर हमें बताएं. छात्र नेताओं ने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के गठन की भी घोषणा की.