‘भोला’ में तब्बू संग नजर आएंगे अजय देवगन, जानें क्या है फिल्म की कहानी
‘भोला’ जी हां… ये उस फिल्म का नाम है जिसमें फिल्म अभिनेता और निर्देशक अजय देवगन नजर आने वाले हैं. इस बाबत खुद एक्टर ने जानकारी दी और कहा कि अलग-अलग निर्देशकों के साथ व्यावसायिक और स्वतंत्र रूप से दोनों तरह की फिल्म करने का फायदा उसे फिल्म ‘भोला’ के निर्देशन में मिला. आपको बता दें कि अजय देवगन फिल्म ‘भोला’ के साथ निर्देशन में वापसी करते नजर आएंगे. इससे पहले उन्होंने पिछले साल एक्शन फिल्म ‘रनवे 34’ का निर्देशन किया था. वहीं ‘यू मी और हम’ (2008) और ‘शिवाय’ (2016) जैसी फिल्मों में उन्होंने निर्देशन के साथ-साथ अपने अभिनय से भी लोगों का मन मोहा था.
अपने आदर्श निर्देशक के सवाल पर एक्टर अजय देवगन ने कहा कि किसी एक निर्देशक का नाम लेना मुश्किल है लेकिन प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं जैसे गोविंद निहलानी, महेश भट्ट, मणिरत्नम, राम गोपाल वर्मा, प्रकाश झा और रोहित शेट्टी का कैमरे के पीछे उनका सहयोग उनके विकास में काफी मददगार साबित हुआ. उन्होंने कहा कि जब मैने अपने करियर की शुरूआत की तब मैने कला सिनेमा में काम नहीं किया था. जिसके बाद गोविंद निहलानी जी की एक फिल्म ‘तक्षक’ में तब्बू के साथ काम किया. फिर मैंने भट्ट साहब, रामगोपाल वर्मा प्रकाश जी, रितुपर्णों घोष और मणिरत्नम जैसे निर्माताओं के साथ काम किया.
फिल्म ‘भोला’ के टीजर लॉन्च किया गया. इस अवसर पर अजय देवगन ने मीडिया से बात की और कहा कि मैंने व्यावसायिक फिल्मों से बहुत कुछ सीखा है और कला फिल्मों से ईमानदारी और वास्तविकता को बरकरार रखना भी सीखा है. मैंने हर निर्देशक से सीखा है. उन्होंने कहा कि आज मुख्यधारा और स्वतंत्र फिल्मों के बीच की रेखा धुंधली हो गयी है और ‘भोला’ के साथ उन्होंने सिनेमा की इन दो धाराओं को मिलाने का प्रयास किया है.
फिल्म की कहानी हाल ही में रिहा हुए एक कैदी के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी बेटी से मिलने निकलता है लेकिन इस दौरान वह पुलिस और ड्रग माफिया के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में फंस जाता है. यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होगी जिसमें तब्बू और संजय मिश्रा भी नजर आएंगे. फिल्म ‘भोला’ में काम करने को लेकर अभिनेत्री तब्बू ने कहा कि फिल्म में काम करना बेहद अलग था क्योकि यह पहली बार था जब मैने देवगन को एक निर्देशक के रूप में देखा. वह पुराने अजय देवगन नहीं थे जिन्हें मैं इतने सालों से जानती हूं। वो कोई और ही थे. वैसे भी वो कम हंसते और कम बातें करते हैं लेकिन निर्देशक के रूप में तो वह मुझे यह बताना बिल्कुल ही भूल जाते थे कि मुझे शॉट में क्या करना है.
‘भोला’ अजय देवगन फिल्म्स, टी-सीरीज़ फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीम वारियर पिक्चर्स द्वारा समर्थित है.