Tuesday, January 21, 2025
Latest Newsखेलबड़ी खबर

आखिर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फैंस के हाथ से फोन लेकर क्‍यों फेंका

पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो प्रीमियर लीग में एवर्टन से मैनचेस्टर यूनाईटेड को मिली 0-1 की हार के बाद गुस्‍से में नजर आये थे. हालांकि इसके बाद उन्होंने माफी मांग ली है. सोशल मीडिया पर साझा किये गये फुटेज पर नजर डालें तो रोनाल्डो जब शनिवार को गुडिसन पार्क से निकल रहे थे तो उन्होंने एक समर्थन के हाथ से फोन लेकर फेंक दिया था.

इस्ंटाग्राम पर रोनाल्डो ने एक पोस्‍ट किया और कहा कि मैं अपने गुस्से के लिये माफी मांगना चाहता हूं और यदि संभव हो तो मैं इस समर्थक को निष्पक्ष खेल और खेल भावना के अंतर्गत ओल्ड ट्रैफर्ड पर एक मैच देखने के लिये आमंत्रित करना चाहूंगा.

आगे पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डोने कहा कि हम जिस तरह के मुश्किल पल का सामना कर रहे हैं, ऐसे में भावनाओं से निपटना कभी आसान नहीं होता. रोनाल्डो ने आगे कहा कि फिर भी, हमें हमेशा सम्मानजनक, संयमित और युवाओं के लिये उदाहरण पेश करने वाला होना चाहिए जो इस खूबसूरत खेल को पसंद करते हैं.