यूएस डिफेंस सिक्योरिटी एजेंसी की रिपोर्ट : ट्रंप ने आखिरी साल में भारत को बेचे 25 हजार करोड़ के हथियार
अमेरिका की डिफेंस सिक्योरिटी को-ऑपरेशन एजेंसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने 2019 के मुकाबले 2020 में पांच गुना बजट के हथियार भारत को बेचे हैं. रिपोर्ट में खास बात यह है कि अमेरिका की ओर से दुनिया के बाकी देशों से हथियार का कारोबार कम किया है. जबकि भारत का पांच गुना बढ़ गया. 2020 में अमेरिका ने भारत को करीब 25 हजार करोड़ रुपये के हथियार बेचे हैं. भारत ने 2019 में 62 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी 4500 करोड़ रुपये के हथियार खरीदे थे.
भारत के मुकाबले पाक ने एक-चौथाई से भी कम हथियार खरीदे (खर्च डॉलर में)
देश……2019…..2020
भारत….62 करोड़….3.4 अरब
मोरक्को….1.24 करोड़….. 4.5 अरब
पोलैंड…..67.3 करोड़…. 4.7 अरब
सिंगापुर…..13.7 करोड़….. 1.3 अरब
ताइवान…..87.6 करोड़…. 11.8 अरब
यूएई….1.1 अरब….3.6अरब
पाकिस्तान….14.6 करोड़…. -2019 में अमेरिका ने पाकिस्तान को नहीं बेचे हथियार