Thursday, July 4, 2024
Latest Newsटेक्नोलॉजीबड़ी खबर

कभी मजाक में एलन मस्क ने पूछा था ट्विटर का दाम, जानें वो किस्सा

दुनिया के सबसे अमीर शख्स व टेस्ला के सीइओ एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया है. इस बात की जनकारी तो सभी को हो गई है लेकिन कुछ खास बातें आज हम आपको बताते हैं. एलन मस्क ने ये सौदा 44 अरब डॉलर (3.30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा) में किया है. जैक डोर्सी द्वारा स्थापित ट्विटर का प्रबंधन अब मस्क के हाथों में नजर आयेगा.

यदि आपको याद हो तो साढ़े चार साल पहले मस्क ने एक ट्वीट किया था- ‘आइ लव ट्विटर.’ उनके एक फॉलोअर और बिजनेस इनसाइडर के संपादक डेव स्मिथ ने लिखा- ‘तब तो आपको इसे खरीदना चाहिए.’ मस्क ने तब पूछा था- ‘यह कितने का है?’ यह मजाक अब सच हो गया है. ट्विटर के बोर्ड ने इस सौदे को मंजूरी दी. मस्क ने 14 अप्रैल को ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी. 11 दिन में ही उन्होंने इस ट्विटर को अपना बना लिया. मस्क ने कहा है कि वह ट्विटर को इसलिए खरीदना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि यह स्वतंत्र अभिव्यक्ति के मंच के रूप में अपनी क्षमता पर खरा उतर पा रहा है. ट्विटर ने कहा कि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह एक निजी स्वामित्व वाली कंपनी बन जायेगी.

ट्विटर के दुनिया में 21.7 करोड़ यूजर्स
अमेरिका में 7.7 करोड़
जापान में 5.8
भारत में 2.4 करोड़
ब्रिटेन में 1.9 करोड़
ब्राजील में 1.9 करोड़