Tuesday, November 26, 2024
Latest Newsटेक्नोलॉजीबड़ी खबर

Free Ola Scooter: क्या ओला इलेक्ट्रिक फ्री में ? जानें पूरा मामला

Free Ola Scooter: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) पिछले कुछ समय से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर (ola electric scooter) की बिक्री से ज्यादा खामियों को लेकर अकसर सुर्खियों में रहा. लेकिन अब जो ओला इलेक्ट्रिक को लेकर खबर है, उसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक के एक मॉडल Ola S1 Pro ने 200 किमी का रेंज हासिल करने का काम किया है.

Ola S1 Pro Limited Edition गिफ्ट
यदि अपको याद हो तो ओला सीईओ भाविश अग्रवाल ने कुछ दिन पहले घोषणा की कि वह एक ओला स्कूटर के एक मालिक को नया ओला S1 pro इलेक्ट्रिक स्कूटर गिफ्ट करेंगे. दरअसल, ओला के इन मालिक ने दावा किया कि उनका स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 200 किमी तक का माइलेज दे रहा है. इससे भाविश बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने लिमिटेड एडिशन का ओला एस1 प्रो (Ola S1 Pro Limited Edition) स्कूटर उन्हें गिफ्ट किया है.

Move OS 2.0 Beta 1 अपडेट से हासिल की उपलब्धि
कार्तिक नाम के इस Ola S1 Pro यूजर ने 16 मई को ट्वीट किया. उन्होंने ट्विटर पर अपने स्कूटर के डैशबोर्ड की एक फोटो शेयर की है. कार्तिक वैसे ग्राहकों में से एक थे जिन्हें हाल ही में टेस्टिंग के लिए Move OS 2.0 Beta 1 अपडेट मिला था. यह अपडेट स्मार्टफोन के माध्मय से लॉक और अनलॉक फीचर, म्यूजिक स्ट्रीमिंग, ब्लूटूथ के जरिये फोन कनेक्टिविटी, टर्न बाइ टर्न नेविगेशन और इको मोड नाम का एक नया राइडिंग मोड जैसे कुछ फीचर्स को लेकर आया है. कंपनी ने इस बात का दावा किया है कि ईको मोड में टॉप 45 किमी प्रति घंटे पर कैप की जाएगी और हाई रेंज मिलेगी.