Thursday, November 7, 2024
Latest Newsबड़ी खबरलाइफ स्टाइल

Gold Buying Tips: सोना खरीदने के पहले जानें ये टिप्स

Gold Buying Tips: यदि आप कभी सोना खरीदने जाते हैं तो आपके मन में कई सवाल आते होंगेृ इनमें से एक सवाल ये होता है कि आखिर कैरेट क्या होता है? तो आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. दिवाली का त्योहार आ रहा है और धनतेरस के दिन लोग सोना खरीदने को शुभ मानते हैं. यदि आप इस दिवाली सोना खरीदें तो उसकी शुद्धता का ध्यान जरूर रखें और कैरेट के बारे में जानकर ही सोने की खरीदारी करें.

जैसे 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध (99.9 प्रतिशत) माना जाता है जिसका इस्तेमाल सोने का सिक्का और बार बनाने में किया जाता है. इसमें कोई अन्य मेटल नहीं मिला होता है. वहीं 22 कैरेट सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है. यह सोने की ज्वेलरी बनाने के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है. 22 कैरेट सोने की ज्वैलरी बनाने में 22 पार्ट्स सोने और दो पार्ट्स सिल्वर, निकेल या कोई अन्य मेटल का इस्तेमाल किया जाता है.