Tuesday, November 26, 2024
Latest Newsटेक्नोलॉजीबड़ी खबर

Kia Carens भारत में लॉन्च, जानें शानदार फीचर्स

Kia Carens launch: यदि आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां…किआ मोटर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित कार किआ कारेन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत पर नजर डालें तो इस 7 सीटर एसयूवी की शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये है. इस एसयूवी के बारे में कंपनी ने बताया कि कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में खरीदार के लिए ये उपलब्ध रहेगा.

सेफ्टी फीचर्स क्या है कार में
किआ कारेन्स में सेफ्टी की बात करें तो इसका जबरदस्त फीचर्स खरीदने वाले को लुभाएगा, कंपनी की मानें तो, इसमें खरीदने वाले को 10 हाई सेक्योरिटी पैकेज मिलेगा. कार की सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग कंपनी ने दिये हैं. इसके अलावा,व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम कार में खरीदने वाले को मिलेंगे.

एडवांस फीचर्स के बारे में जानें
-का
र में 10.25 इंच एचडी टच स्क्रीन नेविगेशन सिस्टम कंपनी ने लगाया है.

-पीछे वाली सीट में एक बटन दबाने से सीट दो बार अपने आप फोल्ड हो सकती है.

-कार के व्हील बेस की बात करें तो ये बहुत लंबा है. इसकी लंबाई 2780mm है.

-कार में Bose का साउंड सिस्टम कंपनी की ओर से लगाया गया है, जिसमें कुल 8 स्पीकर लगे हैं.

-भारतीय मौसम के मुताबिक वेंटिलेटेड फ्रंट सीट कंपनी ने लगाई है.

-कार में चार्जिंग पोर्ट्स, फर्स्ट रो कूलिंग कप होल्डर, 50-5-स्प्लिट थर्ड रो कंपनी ने सुविधा के लिए दिया है.

-कार में मल्टीपल इंजन और ट्रांसमिशन सिस्टम ऑप्शन आपको लुभाएगा.

इंजन ऑप्शन क्या
किया कारेन्स कार खरीदने वाले को 3 पावरट्रेन ऑप्शन – स्मार्टस्ट्रीम 1.5 पेट्रोल, स्मार्टस्ट्रीम 1.4 T-GDi पेट्रोल और 1.5 CRDi VGT डीजल लुभाएगा. यही नहीं 3 ट्रांसमिशन ऑप्शन- 6MT, 7DCT और 6AT भी पसंद आएगा.

कितने कलर में कार आपको मिलेगी
किआ कारेन्स (Kia Carens) के कलर के बारे में जानना जरूरी होता है क्योंकि घर में इसको लेकर चर्चा बहुत होती है. कार आपको सात कलर- इम्पीरियल ब्लू, मोस ब्राउन, इन्टेन्स रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, स्पार्क्लिंग सिल्वर, ग्रैविटी ग्रे और ग्लेशियर व्हाटइट पर्ल में कंपनी उपलब्ध कराएगी.

हां से करें बुकिंग
इस कार की बुकिंग आप किआ मोटर्स (Kia motors) की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.kia.com/ या कंपनी की नजदीकी डीलरशिप के माध्यम से कर सकते हैं.