Tuesday, January 21, 2025
Latest Newsअन्य खबरबड़ी खबर

LPG Price Hike/ Subsidy News : फिर बढ़ेगी रसोई गैस की कीमत ? सब्‍सिडी को लेकर जानें ये बात

LPG Price Hike/ Subsidy News : लोगों के मन में इन दिनों एक सवाल उठ रहा है. ये सवाल है कि गैस सिलेंडर की कीमत क्या फिर बढ़ जाएगी ? दरअसल रोज बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमत से लोगों को अब रसोई गैस की चिंता होने लगी है. यहां चर्चा कर दें कि प्रत्येक महीने की एक तारीख को इसकी समीक्षा की जाती है जिसके बाद रसोई गैस की कीमत को लेकर पेट्रोलियम कंपनी फैसला लेने का काम करती है.

यदि आपको याद हो तो अक्टूबर महीने की 6 तारीख को रसोई गैस की कीमत बढाई गई थी. नॉन सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर पर 15 रुपये बढ़ाया गया था. दिल्ली में इसकी कीमत 899 रुपये हो चुकी है. इसी महीने की पहली तारीख को कमर्शियल सिलेंडर में बढ़ोतरी करने का काम किया गया था. इस बीच आइए आपको बताते हैं सब्‍स‍िडी को लेकर एक जानकारी देते हैं जो आपके लिए जरूरी है. खाते में अब नाम मात्र की सब्‍स‍िडी ग्राहकों के खाते में आ रही है. यदि ये राशि भी आपको प्राप्त नहीं हो रही है तो हम आपको बताते हैं कि कैसे आपके खाते में पैसे आएंगे…

हां कुछ स्टेप में गैस सब्सिडी का पैसा अकाउंट में आ रहा है या नहीं पता करने का तरीका बता देते हैं…

-सबसे पहले आप अपने फोन या कंप्यूटर पर इंटरनेट का कनेक्शन जोड लें

-फिर फोन के ब्राउजर पर जाएं और www.mylpg.in टाइप कर इसे ओपन कर लें

-इसके बाद आपको दायीं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की तस्वीर दिखेगी. जो भी आपका सर्विस प्रोवाइडर है उसके गैस सिलेंडर की फोटो पर क्लिक करने का काम करें.

-इसके बाद एक नया विंडो खुलेग जो आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर का होगा.

-इसके बाद सबसे ऊपर दायीं तरफ साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन दिखेगा जिसे टैप कर दें.

-यदि आपकी आईडी पहले ही बनी हुई है तो आप साइन-इन कर लें

-यदि आईडी नहीं है तो आपको न्यू यूजर पर टैप करने की जरूरत है. वेबसाइट पर लॉगइन कर लें.

-इसके बाद जो विंडो ओपन होगा उसमें दायीं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प दिख जाएगा. इसे टैप कर दें.

-टैप करने के बाद आपको यहां से यह जानकारी प्राप्त हो जाएगी कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है और कब-कब दी गई है.

-वहीं, यदि आपने गैस बुक की है और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है तो आप फीडबैक वाले बटन पर क्लिक कर दें. यहां से आप सब्सिडी का पैसा न मिलने की शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं.

-इसके अलावा यदि आपने एलपीजी आईडी को अभी तक अपने अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो आप डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर यह कराने का काम करें.

-इतना ही नहीं 18002333555 पर फ्री में कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज आप करा सकते हैं.

ऐसे जानें गैस की कीमत

आप अगर रसोई गैस सिलिंडर की कीमत जानना चाहते हैं तो सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाएं. यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करने का काम करती है. https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx ये वो लिंक है जिसपर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक करने में सक्षम है.