Wednesday, January 1, 2025
Latest Newsराजनीति

राहुल गांधी बढ़ाएंगे भाजपा का TRP

लोकसभा चुनाव के पहले तीसरे मोर्चे को लेकर कवायत तेज हो चली है. सबकी नजर कांग्रेस पार्टी पर है. हालांकि अन्य पार्टियों के जो बयान आ रहे हैं उससे ऐसा लगता है कि इस बार कोई कांग्रेस को भाव देने के मूड में नहीं है. पिछले दिनों टीएमसी के एक नेता यहां तक कह चुके हैं कि कांग्रेस खुद को विपक्ष का बिग बॉस ना समझे. इस बयान के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राहुल गांधी पर एक बड़ा बयान दिया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि अगर आम चुनाव 2024 में विपक्ष के चेहरे राहुल गांधी बनते है तो इसका फायदा बीजेपी को होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के लीडर बने रहे तो नरेंद्र मोदी को कोई नहीं हरा सकता बल्कि उनके लिए TRP का काम करेंगे.