Tuesday, January 21, 2025
Latest Newsबड़ी खबरराजनीति

ममता बनर्जी को हादसे में लगी चोट, जानें कांग्रेस ने क्या दी प्रतिक्रिया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी बुधवार (24 जनवरी) को कार हादसे में घायल हो गईं. उन्हें हल्की चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि बनर्जी की कार को एक अन्य वाहन से टक्कर होने से बचाने के लिए अचानक रोका गया. इससे यह हादसा हुआ. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, यह हादसा बर्धमान से कोलकाता लौटते समय हुआ. बनर्जी के काफिले के सामने एक कार अचानक आ गई तो उनकी कार ने तुरंत ब्रेक लगा दिया. बता दें कि खराब मौसम की वजह से वह हेलीकॉप्टर से उड़ान नहीं भर सकीं थीं.


कांग्रेस ने दुख जताया
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा, “हमने अभी-अभी ममता बनर्जी को कार हादसे में लगी चोट के बारे में सुना है. हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा 25 जनवरी को सुबह पश्चिम बंगाल में इंटर करेगी.