Wednesday, January 1, 2025
Latest Newsअन्य खबरबड़ी खबर

Ambani VS Adani : सबसे अमिर कौन ? मुकेश अंबानी को टक्कर दे रहे हैं गौतम अडानी

Ambani VS Adani : एशिया के सबसे अमीर आदमी का ताज फिर एक बाद मुकेश अंबानी के सिर सज चुका है. एक दिन पहले ही अडानी समूह के मुखिया यानी गौतम अडानी एशिया के सबसे दौलतमंद अरबपति बनने की सूची में शामिल हुए थे. गौतम अडानी ने पहली बार ये सफलता प्राप्त की थी. हालांकि अभी भी दोनों के बीच संपत्ति में बहुत ज्यादा अंतर नजर नहीं आ रहा है. हो सके तो आपाके आज दिन में कई बार एशिया के सबसे बड़े अरबपति की पोजीशन में बदलाव नजर आ सकता है.

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की ताजा लिस्ट पर नजर डालें तो अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 89.7 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ एशिया के सबसे बड़े अरबपति हैं, वहीं गरैतम अडानी 89.1 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं. तीसरे नंबर की बात करें तो इस स्थान पर चीन के झोंग शानशान हैं.

हालांकि, दौलत का आंकलन करने वाली वेबसाइट ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स ने अरबपतियों की रैंकिंग को अपडेट नहीं किया है. वेबसाइट पर अब भी मुकेश अंबानी एशिया के सबसे दौलतमंद अरबपति की लिस्ट में नजर आ रहे है. मुकेश अंबानी की दौलत 91 बिलियन डॉलर है और उनका नाम फिलहाल दुनिया के 12वें सबसे रईस अरबपति की लिस्ट में हैं. वहीं, गौतम अडानी की दौलत 88.8 बिलियन डॉलर के स्तर पर है. गौतम अडानी की रैंकिंग 13वें स्थान पर है. संभावना है कि अगले 24 घंटे में वेबसाइट पर रैंकिंग अपडेट किया जाए.

Mukesh Ambani VS Gautam Adani : किसके पास ज्यादा पैसा! मुकेश अंबानी और गौतम अडानी में टक्कर