Sunday, December 29, 2024
Latest Newsअन्य खबरबड़ी खबर

तेमजेन इमना अलांग ने गिनाये छोटी आंख के फायदे

नगालैंड के उच्च शिक्षा और आदिवासी मामलों के मंत्री और प्रदेश भाजपा के अध्‍यक्ष तेमजेन इमना अलांग (Nagaland Minister Temjen Imna Along) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो चले हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है जो हिंदी में है. आइए आपको इसकी वजह बताते हैं. दरअसल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चला है जिसमें वे छोटी आंख के फायदे बताते नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो में तेमजेन इमना अलांग (Nagaland Minister Temjen Imna Along) कहते नजर आ रहे हैं कि लोग कहते हैं कि पूर्वोत्तर के लोगों की आंख छोटी है, लेकिन इससे सब कुछ साफ़ दिखाई देता है. छोटी आंख होने का अपना फायदा भी है. पहला फायदा ये हैं कि गंदगी कम घुसती है और दूसरा फायदा यह है कि जब मंच पर लंबा कार्यक्रम चलता है तो हम कुछ देर सो भी जाते हैं.