US Election 2024: आ गया अमेरिका के चुनाव का रिजल्ट! जानें कौन जीतेगा
US Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है. चुनाव में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के सामने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनौती बनकर पेश आ रहे हैं. चुनाव के परिणाम को लेकर भविष्यवाणी कर दी गई है. जी हां…कमला चुनाव में ट्रंप को हराकर राष्ट्रपति की कुर्सी पर काबिज होंगी. यह भविष्यवाणी एलन लिक्टमैन ने की है जिन्हें अक्सर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों का नास्त्रेदमस कहकर लोग बुलाते हैं. पिछले 10 वर्षों से वह चुनावों को लेकर भविष्यवाणी कर रहे हैं जो सटीक बैठ रही है. लिक्टमैन ने भविष्यवाणी की और कहा कि कमला हैरिस नवंबर के चुनाव में जीत हासिल करने वालीं हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, एक वीडियो में वे कहते नजर आ रहे हैं कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस राष्ट्रपति बाइडन के हटने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार बनी हैं. 5 नवंबर को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को वह चुनाव में हराकर व्हाइट हाउस को डेमोक्रेटिक के हाथों में ही रखने में कामयाब होंगी. द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार लिक्टमैन ने वीडियो में कहा है कि डेमोक्रेट्स व्हाइट हाउस पर कब्जा बनाए रखने में कामयाब होंगे. कमला हैरिस अमेरिका की अगली अमेरिकी राष्ट्रपति होंगी. इस रेस के लिए मेरी भविष्यवाणी यही कह रही है.
एलन लिक्टमैन कैसे करते हैं भविष्यवाणी ?
एलन लिक्टमैन जो 77 साल के हैं, उन्होंने कहा कि उनकी भविष्यवाणी एक ऐतिहासिक इंडेक्स मॉडल पर आधारित है. इसे वह ‘व्हाइट हाउस की कुंजी’ की संज्ञा देते हैं. प्रणाली की बात करें तो इसमें मौजूदा राष्ट्रपति की पार्टी पर केंद्रित 13 सच्चे-झूठे बयानों के लेंस के जरिए राजनीतिक परिदृश्य का विश्लेषण किया जाता है. यदि छह या उससे ज्यादा कथन झूठे हैं तो चुनौती देने वाले (ट्रंप) के जीतने की भविष्यवाणी की जाती है. उनके मुताबिक हैरिस को 8 पॉइंट ज्यादा मिले.