Omicron in Delhi : क्रिसमस-न्यूईयर के जश्न पर रोक
Omicron in Delhi : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और ओमिक्रॉन के नये वैरिएंट के खतरे को देखते हुए राजधानी में नये साल के जश्न पर रोक लगाने का काम किया गया है. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि दिल्ली में क्रिसमस और नववर्ष के जश्न को लेकर कोई भीड़-भाड़ नहीं हो.
डीडीएमए ने जिलाधिकारियों को राजधानी के उन इलाकों की पहचान करने का निर्देश दिया, जहां कोरोना संक्रमण ( Omicron Updates ) के तेजी से फैलने की आशंका है. यही नहीं जिलाधिकारियों और पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) को यह सुनिश्चित करने के लिए प्रवर्तन तंत्र को मजबूत करने का निर्देश दिया गया है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क पहनें.
डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा है कि सभी जिलाधिकारी अपने-अपने अधिकार में आने वाले पूरे क्षेत्र का गहन सर्वेक्षण करने का काम करें और उन बस्तियों, मोहल्लों के बाजारों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों की पहचान करें जिनमें कोरोना वायरस और इसके ओमिक्रॉन वैरिएंट से तेजी से फैलने की आशंका है.
आगे आदेश में कहा गया है कि सभी जिलाधिकारी और डीसीपी सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए पर्याप्त संख्या में प्रवर्तन दल तैनात करें. ऐसा इसलिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोग कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक नियमों का पालन करें और कोविड-19 के मामलों को पर काबू पाया जा सके.