तेज प्रताप का पलटवार, बोले- उम्र का रखें ख्याल जीतन राम मांझी, नहीं तो पोल खोल देंगे
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘हम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) पर लालू प्रसाद यादव के बडे बेटे ने जोरदार हमला किया है. यदि आपको याद हो तो पिछले दिनों एक बयान में मांझी ने कहा था कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान जब भी देश या बिहार में किसी प्रकार का संकट आता है तो ये तीनों नेता हनीमून मनाने के लिए विदेश चले जाते हैं.
मांझी के इस बयान का राजद नेता और तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने जवाब दिया है. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि जीतनराम मांझी को अपनी उम्र का ख्याल रखना चाहिए. कुछ भी नहीं बोलना चाहिए. बंद कमरे में वो क्या करते हैं ये हमें बखूबी पता है. उनका बेटा का भी तो लफड़ा हो चुका है. वो भी तो जेल गए थे. आगे तेजप्रताप ने पूछा कि यदि कोई बाहर गया है तो क्या वह हनीमून मनाने जाता है?